
सूरत, 29 मई। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज एंड वर्कर्स, केंद्रीय राजपत्रित अधिकारी एवम् सेवानिवृत्त पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमण्डल आज राकेश रंजन के नेतृत्व मे सूरत लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद मुकेश दलाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल मे राकेश रंजन के अलावा वी के सोनी, गुणवंत भार्गव, अर्जुन देवड़ा, एच आर मीणा, संतोष सिंह,आर बी सिंह समेत अन्य पदाधिकारी शामिल रहें।
जानकारी के अनुसार सूरत से बहुत कम जनसंख्या एवं कर्मचारियों की संख्या वाले शहरों (जैसे कि छपरा जहाँ 260, कोटा जहाँ 1005, दरभंगा जहाँ 309, कटक जहाँ1844, कालीकट जहाँ 2505, गुंटूर जहाँ 2282 आदि कार्डधारक है) में केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना ( CGHS) का लाभ मिल रहा है जबकि सूरत में 7300 से अधिक केंद्र सरकार के सेवारत एवम सेवानिवृत्त कर्मियों की संख्या है जो CGHS कार्डधारण करने के पात्र है।
यह भी उल्लेखनीय है की CGHS दवाखाना खुलने हेतु न्यूनतम आवश्यक कर्मचारियों(कार्यरत एवं सेवानिवृत) की संख्या 6000 है, जबकि सूरत मे 7300 से अधिक केंद्र सरकार के कार्यरत एवं सेवानिवृत कर्मचारी है, जो कि CGHS कार्डधारण करने के पात्र हैं।
सांसद मुकेश दलाल के साथ अधिकारियों की उक्त बैठक मे सभा बिंदुओ पर चर्चा हुई। बैठक मे स्वास्थ संबंधी स्थाई समिति के 162 वी रिपोर्ट जिसमे नई cghs डिस्पेंसरी खोलने पर बल दिया गया है, पर भी विस्तृत चर्चा हुई।