सांसद मुकेश दलाल से मिला केन्द्रीय कर्मचारियो का प्रतिनिधिमण्डल, सीजीएचएस दवाखाना खोलने की मांग

सूरत, 18 जनवरी। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज एंड वर्कर्स का एक प्रतिनिधिमंडल आज राकेश रंजन के नेतृत्व मे सूरत सासंद तथा स्वास्थ विभाग के स्थाई संसदीय समिति सदस्य मुकेश दलाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से सूरत मे सीजीएचएस दवाखाना खोले जाने की मांग की

विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रतिनिधिमंडल मे एच. मीणा, वी. के. सोनी, अखिल भारतीय अधीक्षक एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश रंजन अध्यक्ष कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज एंड वर्कर्स सूरत, राहुल मारू, एच.आर शुक्ल, चंद्रेश टांक, राजीव नंदा, नेतराम मीणा सहित अन्य केंद्र सरकार के अंतर्गत सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी/अधिकारी सम्मिलित थे। सांसद मुकेश दलाल से मुलाकात के दौरान केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना(CGHS) के AAYUSH एवं एलोपैथी दवाखाना को सूरत मे खोलने हेतु विस्तृत चर्चा हुई। 

सीजीएचएस दवाखाना खुलने से यह होगा लाभ

उल्लेखनीय हैं की CGHS  दवाखाना खुलने हेतु न्यूमतम आवश्यक कर्मचारियों(कार्यरत एवं सेवानिवृत) की संख्या 6000 है जबकि सूरत मे 7300 से अधिक केंद्र सरकार के कार्यरत एवं सेवानिवृत कर्मचारी है। सूरत सांसद मुकेश दलाल ने उक्त प्रतिनिधिमंडल के प्रस्ताव पर विचार किया एवं क्लिनिक के शीघ्र खोलने का आश्वासन दिया। सूरत में CGHS दवाखाना खुलने से केंद्र सरकार के अंतर्गत सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी/अधिकारी, सांसद एवं  सरकार द्वारा मान्य पत्रकार बंधुओ को राहत दर पर उत्तम स्वास्थ्य सेवा प्राप्त होगी। CGHS में स्वास्थ्य सेवा की दर लगभग एक-चौथाई है। उदाहरण के लिए अगर कोई Random Blood Sugar किसी भी जाँच घर में करवाता हैं तो औसतन 100 रुपया खर्च करना पड़ता है जो CGHS रेट पर मात्र 25 रुपया में हो जाएगा। डिस्पेंसरी खुलने से सूरत के केंद्रीय (कार्यरत एवं सेवानिवृत) 7300 एवं उनके परिजन तथा दक्षिण गुजरात के 1600 से अधिक पेंशनर लाभान्वित होंगे।