प्रोसेसिग मिल के मालिक रश्मिन काचीवाला ने की आत्महत्या

सूरत, 30 अक्टूबर। ईको टेक्सटाइल पार्क पलसाना स्थित काचीवाला टेक्सटाइल मिल के मालिक रश्मिन काचीवाला ने सलाबतपुरा स्थित अपने घर मे आत्महत्या कर ली। प्राथमिक जांच मे पुलिस ने इसे मानसिक अवसाद मे आत्महत्या की वजह बताई है।

विस्तृत जानकारी के अनुसार सलाबतपुरा निवासी और पलसाना स्थित गुजरात इको टेक्सटाइल पार्क में जे पी काचीवाला नामक मिल के मालिक रश्मिन काचीवाला ने आज सुबह अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है फिलहाल रश्मिन काचीवाला पिछले कुछ समय से मानसिक अवसाद मे थे।रश्मिन काचीवाला अपनी पत्नी और परिवार के साथ सलाबतपुरा खंगाडशेरी स्थित हनुमानजी मंदिर के बगल में रहते थे। रश्मिन काछीवाला के साथ उनके बड़े भाई धर्मेश काचीवाला भी मिल का कामकाज संभालते थे। रश्मिन काछीवाला ने आज सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एवं आवश्यक कार्यवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। दर्ज मामले के आधार पर पुलिस आत्महत्या के वास्तविक कारणों की जांच मे जुट गई है। जानकारी के अनुसार मृतक रश्मिन काचीवाला का एक इकलौता बेटा है जो कि अमेरिका में रहता है। वह जल्द ही सूरत आने वाला था। मृतक रश्मिन काछीवाला खत्री समुदाय से थे। एक उद्योगपति के इस तरह आत्महत्या किये जाने से खत्री समाज के साथ ही शहर का उधोग जगत स्तब्ध है।