देश के कोने कोने में व्यापार और आढतियों की मजबूत कड़ी होगी तैयार -आढतिया कपडा असोसिएशन

सूरत, 5 नवंबर। सूरत‌ कपडा बाजार की अग्रणी एवं पुरानी संस्था “आढतिया कपडा एसोसियेशन” की नई कार्यकारिणी देश के विभिन्न भागों के सभी आढतिया और एजेंट से व्यापक सम्बन्ध बनाने की दिशा में जुट गई है एसो. की ओर से यह एक सार्थक पहल है जिससे सूरत में सम्पूर्ण देश के व्यापार और व्यापारी की व्यापारिक गतिविधियो पर नजर रखा जा सकेगा।

विस्तृत जानकारी के अनुसार आढतिया कपडा एसोसियेशन की ओर से व्यापार में रकम डूबने के खतरों को कम करने तथा दूर दराज के व्यापारियों के साथ संबंधों के निर्वहन कि लिये व्यापारी, आढतिया एवं एजेंट के साथ विभिन्न यात्रा के कार्यक्रम भी सुनिश्चित किये जा रहे है।

संगठन के अध्यक्ष प्रह्लाद अग्रवाल, केदारनाथ अग्रवाल, सुदर्शन मल्होत्रा तथा राजीव ओमर ने कहा कि आगामी एक वर्ष में संगठन देश का पहला ऐसा संगठन होगा जिसके‌‌ पास देश के किसी भी हिस्से के व्यापार और व्यापारी की पूरी जानकारी होगी। उन्होंने यह भी कहा की सूरत केवल कपड़ो का ही नहीं बल्कि सिले-सिलाये तैयार वस्त्रो का भी एक बड़ा केंद्र बनेगा।