76वें गणतंत्र दिवस पर सेज के विकास आयुक्त ने किया ध्वजारोहण, मिठाईयां बांट‌कर कर एक दूसरे को दी बधाई

सूरत , 27 जनवरी। सचिन स्थित स्पेशल ईकोनोमिक जोन परिसर मे 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर सेज के डेवलपमेंट कमिश्नर अभिमन्यु शर्मा ने ध्वजारोहण किया एवं तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर भारी संख्या मे सेज कस्टम के अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनिट होल्डर्स मौजूद रहे। 

जानकारी के अनुसारी गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सेज परिसर मे गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय पर्वो को मनायें जाने मे विशेष दिलचस्पी लेने वाले विकास आयुक्त अभिमन्यु शर्मा की निर्देशन मे गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विकास आयुक्त अभिमन्यु शर्मा ने ध्वजारोहण किया  ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान एवं उसके साथ ही पूरा सेज परिसर “भारत माता की जय” एवं “वंदे मातरम” के नारों से गूंज उठा । इस अवसर पर भारी संख्या मे सेज कस्टम के अधिकारी- कर्मचारी तथा यूनिट होल्डर्स मौजूद रहे इन लोगो ने एक दूसरे को बधाई दी तथा मिठाईयां बांटी।