सूरत, 15 नवंबर। श्री गुरूनानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य मे भटार स्थित श्री गुरूनानक धर्मार्थ अस्पताल की ओर से आज अस्पताल परिसर मे भव्य रक्तदान एवं नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 11बजे से अपरान्ह 3बजे तक चले रक्तदान शिविर मे 86यूनिट रक्त संग्रहित किया गया जबकि सैंकडों लोगो ने नेत्र परिक्षण शिविर मे लाभ प्राप्त किया।
विस्तृत जानकारी के अनुसार श्री गुरूनानक देव जी प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य मे आज भटार स्थित श्री गुरूनानक धर्मार्थ अस्पताल की ओर से अस्पताल परिसर मे सुबह 11बजे से अपरान्ह 3बजे तक वृहद रक्तदान एवं नि:शुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सैंकडों लोगो ने लाभ प्राप्त किया। रक्तदान शिविर मे सूरत रक्तदान केन्द्र की टीम ने अपनी सेवायें दी। रक्तदान शिविर मे 86 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदान शिविर मे शहर की नामी -गिरामी हस्ति़यों एवं संगठन के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उल्लेखनीय है कि पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये श्री गुरूनानक धर्मार्थ अस्पताल के पदाधिकारी पिछले कई दिनों से भरपूर मेहनत कर रहे थे जिसके फलस्वरूप आज एक सुंदर कार्यक्रम का आगाज देखने को मिला।यहा पर उत्कृट व्यवस्थाओं की चहुंओर मुक्त कंठ से तारीफ की जा रही थी।