देसावर मंडियों से खरीदी और पेमेंट के बढ़िया सपोर्ट पर एसजीटीटीए ने जतायी खुशी

सूरत, 22 अप्रैल। साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (एसजीटीटीए) की बोर्ड मीटिंग में चालू सीजन में अप्रैल के दौरान देसावर मंडियों से अच्छे सपोर्ट पर खुशी जताई गई। बोर्ड मीटिंग में सूरत में बढ़ते गार्मेंट सेक्टर के अच्छे भविष्य को लेकर भी चर्चा की गई।

एसजीटीटीए की बोर्ड मीटिंग पिछले हफ्ते रिंग रोड कमेला दरवाजा स्थित कोहिनूर हाउस में एसोसिएशन के कार्यालय में की गई। अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि चालू सीजन में अप्रैल के दौरान देसावर मंडियों से अच्छी ग्राहकी के साथ पेमेंट का भी अच्छा सपोर्ट रहा। सूरत में व्यापारियों के गोदाम से स्टॉक खाली हुए और वे नए उत्पादन की तैयारी में जुट गए हैं। इसके साथ ही देसावर मंडियों से पुराने पेमेंट आने से सूरत के कपड़ा व्यापारी भी अपनी देनदारी से मुक्त हुए हैं। आने वाले दिनों के व्यापार को लेकर सूरत के व्यापारी बहुत ही सकारात्मक हैं। वे अच्छे से समझ और संभल कर कपड़े के उत्पादन करने की दिशा में आगे बढ़े हैं। बोर्ड मीटिंग में सदस्यों ने बताया कि सूरत के कपड़ा उद्योग में व्यापारियों का ध्यान गार्मेँट की ओर गया है। इसके अनुसार आने वाले दो-तीन साल बाद सूरत गार्मेँट के क्षेत्र में एक अपनी अच्छी जगह जरूर बना सकेगा, इसके स्पष्ट संकेत दिखाई दे रहे हैं। बोर्ड मीटिंग में सदस्यों ने गार्मेंट के सभी सेक्टर को साथ लेकर यानी फैब्रिक्स निर्माता, वीवर्स, स्टिचिंग यूनिट समेत अन्य को साथ लेकर आगामी दिनों में सेमिनार करने की सहमति बनी। इसके अलावा आगामी दिनों में व्यापार के गति पकड़ने को लेकर भी बोर्ड सदस्यों ने सुझाव प्रस्तुत किए। बोर्ड मीटिंग में एसजीटीटीए के महामंत्री सचिन अग्रवाल, सुनील मित्तल, प्रदीप केजरीवाल, सुरेन्द्र जैन, महेश जैन, नितिन गर्ग, विनोद अग्रवाल, राम खंडेलवाल,संजय अग्रवाल, प्रह्लाद गर्ग समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।