सूरत, 17 जनवरी। भिक्षु भोजन सेवा परवत पाटिया सूरत टीम की ओर से मकरसंक्रांति के उपलक्ष में पिछले दस वर्षो की भांति इस वर्ष भी आदिवासी वनबंधुओ के लिए सामग्री वितरण किया गया। सेवा के केवलचंद सिंघवी ने बताया कि 60 सेवाकर्ता, 6 कारो के जथ्थे एवं 2 टेम्पो के साथ पहाड़ी वनवासी क्षेत्र डांग, वघई के कुल 12 गांवो के 5500 से ज्यादा लोगो को अनाज किट, कम्बले, बच्चो के किट, सभी उम्र के गर्म कपड़े, स्कूली बच्चों के ड्रेस, महिलाओ के लिए गाउन लैगिंस ड्रेस व साड़ियां, पुरुषों के लिए शर्ट टीशर्ट पेन्ट, चप्पले, बर्तन व आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया। सेवा के रामेश्वर राठी ने बताया कि सेवा कार्य के दौरान सभी सामान दो हिस्से में दो टीम बनाकर सफलतापूर्वक वितरण किया गया। संजय जैन ने सहयोग व सेवा करने वाले सभी दानदाता एवं कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया ।