सूरत , 14 अगस्त ।सुरत महानगरपालिका चुनाव में आम आदमी पार्टी के 27 पार्षदों की विजय के बाद आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुवे गुजरात मे संगठन को मजबूत करने के लिए राजस्थानी समाज व कपड़ा व्यापारियों को संगठन में स्थान दिया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनाँक 13 अगस्त शुक्रवार को टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड की संस्थापक तथा आनन्द निवास मार्केट के अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह राठौड़ को आम आदमी पार्टी दक्षिण गुजरात जोन सह संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है।राठौड़ को पार्टी ने उनके जन्म दिवस पर नई जबाबदारी दी है।
आम आदमी पार्टी गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया के मार्गदर्शन तथा गुजरात प्रदेश संगठन महामंत्री मनोज भाई सोरठिया की सूचना पर गुजरात प्रदेश संगठन मंत्री दक्षिण जोन के राम भाई धडुक द्वारा गजेन्द्रसिंह राठौड़ को आम आदमी पार्टी के दक्षिण जोन सह संगठन मंत्री नियुक्त किया है।राठौड़ की नियुक्ति पर टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड एवं कपड़ा व्यापारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।