दीपावली पर वतन जाना हुआ महंगा,निजी बस संचालक वसूल रहे है मनमाना किराया

सूरत, 6 नवंबर। शादी का सीजन हो, गर्मियो की छुट्टी हो अथवा  त्योहारों का सीजन, सूरत में रहने वाले प्रवासियों से निजी बस संचालक मनमाना किराया वसूल कर कमाई कर रहे है जिससे  प्रवासियों को मजबूरी में पहले से डबल भाड़ा चुकाना पड़ रहा है।

आम तौर पर वेकेशन और दीपावली के बाद सूरत में रहने वाले प्रवासी अपने वतन की और प्रस्थान कर जाते है।दीपावली पर कपड़ा उद्योग,हीरा उद्योग में सप्ताह भर के लिए बंद हो जाता है।प्रवासी वतन जाने के लिए अधिकतर निजी बसों से सफर करते है।निजी बस संचालकों ने अभी से धनतेरस चौदस और दीपावली के दिन की बुकिंग शुरू कर दी है।प्रवासी व्यापारियों कर्मचारियों और श्रमिको से बस संचालक मनमाना भाड़ा वसूल कर सीट बुक कर रहे जो लगभग आम भाड़े से दुगना है।राजस्थान के बीकानेर,उदयपुर,जयपुर,बालोतरा,जालोर,भीलवाड़ा, बाड़मेर,जोधपुर,पाली आदि की तरफ जाने वाले बसों का भाड़ा लगभग दुगना वसूला जा रहा है। प्रवासियों को मजबूरी में अपनी सीट दुगुने भाड़े में बुक करनी पड़ रही है।बाड़मेर जाने के लिए डबल सिलीपर सीट का किराया 4800रुपए,जोधपुर का 4000 बीकानेर का 5500तक भाड़े में डबल सिलीपर सीट बुकिंग हो रहा है।सीजन में बसों मे क्षमता से ज्यादा पेसेंजर बिठाने से अन्य पैसेंजर जो अधिक किराया देकर बसों में सफर करते है उनको परेशानी झेलनी पड़ती है।

बस संचालक रामप्रताप सिंह चौधरी को दुगुने भाड़ा वसूल करने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि दिवाली पर अधिक सीट बुकिंग के कारण राजस्थान से स्पेशल किराए की बसों को मंगवाया जाता है।जो आने के समय ट्रैफिक न मिलने से खाली आती है।एक तरफा बुकिंग मिलने से भाड़ा बढ़ाकर लेना हमारी मजबूरी है।साल भर में दीपावली और समर वेकेशन में ही बसों को प्रयाप्त ट्रैफिक मिलता है।इस सीजन में बस संचालकों को थोड़ी कमाई भी हो जाती है।वैसे बसों  के आने जाने  में डीजल, स्टाफ ऑफिस का खर्चा और स्पेशल बसों का रोड टैक्स  निकालने में बाद मामूली बचत ही होती है।राजस्थान से स्पेशल आने वाली बसे खाली आती है।वो ही किराया जोड़कर हम दीपावली की बुकिंग ले रहे है।पेसेंजरो को किराया भारी पड़ रहा है लेकिन हमारी भी मजबूरी है।पैसेंजर दबाव के कारण एक्स्ट्रा बस राजस्थान से या  गुजरात से किराए पर ले तो उसका रोड टैक्स भरना पड़ता है।इसलिए इस समय किराया बढ़ाकर लिया जाता है।

बस संचालक धनाराम ने बताया कि डबल सिलीपर में 4 यात्री सफर कर सकते है किराया एक डबल सीलिपर सीट का ही लिया जा रहा है।रूट की बसों के अलावा एक्स्ट्रा बसे जो यात्रियों की सेवा के लिए लगाई जा रही है उसमे जाने की बुकिंग मिल रही है।आने के समय का सीट बुकिंग नही होती है बस बुकिंग के पेसेंजरो को ले जाने के लिए खाली आती है।

गृहमंत्री की चेतावनी

दिवाली के दौरान लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर खुली लूट को अंजाम दे रहे कुछ लग्जरी बस ऑपरेटरों को गृह मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नागरिकों की जरूरतों का फायदा उठाया गया तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।दिनांक 7.11.2023 से 11.11.2022 तक सौराष्ट्र,पंचमहल,उत्तर गुजरात और महाराष्ट्र की तरफ 2200 एसटी बसे दौड़ाई जायेगी