आढतियां एसोसिएशन की बैठक मे बांग्लादेश के घटनाक्रम पर जताई चिंता

सूरत, 6दिसंबर। शुक्रवार को सम्पन्न हुई आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (AKAS) की मासिक बोर्ड मीटिंग मे पदाधिकारियो एवं सदस्यो ने बांग्लादेश मे हिंदुओ के उपर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताई। 

जानकारी के अनुसार बैठक मे पदाधिकारियो एवं सदस्यों ने कहा कि बांग्लादेश में हो रही घटनाओं से पूरा देश चिंतित है उसके कारण से हिंदुओं पर अत्याचार होने से सूरत के व्यापारी भाई और आढ़तियों के लिये भी यह चिंता का विषय है। इस सबके बीच सूरत के व्यापारियो की 550 करोड़ रुपया से अधिक फंस गया है ,जिसमें व्यापारियों के साथ-साथ आढतियों का भी पैसा जाम होने से सभी तकलीफ की स्थिति में आ गए हैं। सारा लेन देन रुक गया है, मौजूदा हाल में दोनों ही तरफ से कपड़ा व्यापारी चिंतित हैं क्योंकि माल बिकने के बाद ही कोई लेन देन हो पाता है। कहा गया कि डेढ साल से बांग्लादेश में बुरा समय चल रहा है और सूरत से जो कलकत्ता मंडी का काम करते हैं, कलकत्ता के व्यापारी भी बांग्लादेश से काम करते हैं। कलकत्ता का पैसा फंसने से सूरत का भी पैसा फंसता है। इस दहशत के माहौल में व्यापार मूल रूप से रुक गया है अतः आढ़तीया  कपड़ा एसोसिएशन सूरत (AKAS) की बोर्ड मीटिंग में सभी आढ़तियों को स्थितियों को समझकर आगे की ओर देखने की बात कही गयी। बैठक मे इस घटना क्रम को लेकर रोष प्रकट किया गया । आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत(AKAS) की ओर से इस सन्दर्भ मे एक पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय में आज पत्र भेजा गया जिसमे व्यापारियों के हुये नुकसान की जानकारी दी गई और व्यापारियों को असुविधा से बाहर निकालने की मांग की गई।