
सूरत,27 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन (IVF) संगठन ने सूरत स्थित वीएनएसजीयू के कन्वेंशन हॉल में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की। इस अवसर पर प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन ने अपने प्रेरक विचारों से उपस्थितजनों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता पूजन और सामूहिक वंदे मातरम गायन से हुआ।
नई कार्यकारिणी की घोषणा
कार्यक्रम के दौरान IVF की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अनिल रुंगटा को गुजरात प्रांत का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही, संजय बंसल को गुजरात महामंत्री, दीपक चोकसी को सूरत अध्यक्ष, और राहुल अग्रवाल को सूरत महामंत्री के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में अनिल रुंगटा ने कहा, “मुझे इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर गर्व है। हमारा लक्ष्य IVF के उद्देश्यों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना और इसे और अधिक सशक्त बनाना है।”
सुरेंद्र गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष, ने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “IVF समाज में शिक्षा, नेतृत्व और सामूहिक विकास को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। यह एक ऐसा मंच है, जहां विचारशील व्यक्तित्व समाज के कल्याण के लिए एकजुट होते हैं।” कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिग्नेश पाटिल ने संगठन की उपलब्धियों और समाज में इसके योगदान की सराहना करते हुए कहा, “IVF जैसी संस्थाएं समाज को मजबूत और प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।” विशेष अतिथि और वीएनएसजीयू के कुलपति प्रो. के.एन. चावड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन के प्रयासों की प्रशंसा की।
हर्षवर्धन जैन का प्रेरणादायक सेशन
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हर्षवर्धन जैन का प्रेरक सेशन रहा, जिसमें उन्होंने आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच, और जीवन के उद्देश्य पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “सपने देखिए और उन्हें साकार करने का साहस रखिए। सही दिशा में मेहनत से हर सपना पूरा हो सकता है।”
समारोह में बड़ी भागीदारी
इस आयोजन में शहर के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों, IVF सदस्यों और युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन राहुल अग्रवाल और संजय बंसल ने किया। यह आयोजन न केवल IVF के भविष्य की योजनाओं को दिशा देने वाला साबित हुआ, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी रहा।