कपडा बाजार मे आर्थिक अपराधो के रोकथाम के लिये एसआईटी के गठन की मांग

गृह राज्य मंत्री से मिला फोस्टा प्रतिनिधिमंडल

सूरत , 25 नवंबर । रिगं रोड कपडा बाजार मे‌ आर्थिक अपराधो के रोकथाम के लिये फोस्टा प्रतिनिधि मण्डल ने राज्य के गृहमंत्री हर्षभाई संघवी से मुलाकात की । सर्किट हाऊस में गृहराज्य मंत्री के साथ मुलाकात मे फोस्टा प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन सौंप कर एसआईटी के गठन की मांग की ।
फोस्टा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल एवं महामंत्री चम्पालाल बोथरा ने संयुक्त वक्तव्य‌ मे बताया कि कोरोना के बाद कई मंडियों में व्यापारियों का करोड़ो रूपया रुका हुआ है| व्यापारी गलत मानसिकता से सूरत का पेमेंट को रोक के रखे है जिससे कई छोटे-छोटे व्यापारी आर्थिक संकट में आ गये है फोस्टा ने व्यापारियों की शिकायत पर सबसे पहले  दिल्ली , कोलकत्ता ,  हैदराबाद एवं जबलपुर के पेमेंट का डिटेल मगाया था जो करोड़ो रूपये की शिकायत आयी थी सब फाईल गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी को बताकर स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम  को गठित करने की गुहार लगाईं| गृह राज्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया कि  30 नवंबर की आवश्यक मीटिंग में इस पर चर्चा करके टेक्सटाइल के लिये कई आवश्यक कार्यो को किया जायेगा| प्रतिनिधि मण्डल में मनोज अग्रवाल अध्यक्ष, चम्पालाल बोथरा महामंत्री, गोकुलचंद बजाज, श्रीकृष्ण बंका, देवकिशन मंघानी, रंगनाथ सारडा, दिनेश द्रिवेदी, मुकेश भाई, महेंद्र भाई खुराना, आदि अनेक व्यापारी शामिल रहे|