छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, रायगढ़ सहित अन्य जिलों में सुबह-सुबह ईडी ने राज्य के कई अफसरों के घर धावा बोलकर छापेमारी की है। मंगलवार शाम तक लगभग चार करोड़ रुपये की नकदी व करोड़ों के आभूषण बरामद किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ के कई शहरों में मंगलवार तड़के से ईडी की कार्रवाई जारी है। इस दौरान ईडी ने एक IAS अफसर के घर से करीब चार करोड़ रुपये की नकदी, सोना, करोड़ों की ज्वैलरी और दस्तावेज बरामद हुए हैं। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि ये सब सामान कहां से बरामद किया गया है। सूत्रों के दौरान कार्रवाई आज भी जारी रहेगी।
बताया जा रहा है कि शाम तक दिल्ली के अधिकारी भी रायपुर पहुंच चुके हैं। कहा जा रहा है कि CRPF के करीब 200 जवान और छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं। रायपुर के अलावा रायगढ़,बिलासपुर, कोरबा में भी कार्रवाई जारी है। ईडी के टारगेट में कोयला और रेत का कारोबार करने वाले लोग ज्यादा हैं। माना जा रहा है कि शराब के कुछ और कारोबारी भी निशाने में आ सकते हैं।
रायगढ़ कलेक्टर के बंगले के कुछ कमरे सील
बताया जा रहा है कि रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू दिल्ली में है। इसके चलते ईडी ने उनके आवास के कुछ कमरों को सील कर दिया है। कलेक्टर रानू साहू के आज दिल्ली से लौटने की संभावना है। तब तक कलेक्टर बंगले के कमरों के बाहर ईडी ने अपने दो लोग तैनात कर दिए हैं।
इन अधिकारियों के घर चल रही छापेमारी
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मुख्यमंत्री बघेल की ओएसडी सौम्या चौरसिया, रायगढ़ में कलेक्टर रानू साहू के आवास पर, महासमुंद में अग्नि चंद्राकर, सूर्यकांत तिवारी, माइनिंग हेड आईएएस जेपी मौर्य के रायपुर स्थित आवास पर, रायगढ़ के गांजा चौक निवासी नवनीत तिवारी, प्रिंस भाटिया, सीए सुनील अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी की कार्यवाही जारी है।
सुबह पांच बजे से चल रही छापेमारी
बताया जा रहा है कि सुबह पांच बजे से इन सभी के घर ईडी दर्जनभर टीम के साथ रेड कर रही है। इससे पहले भी आईटी और ईडी द्वारा मुख्यमंत्री की ओएसडी सौम्या चौरसिया, कलेक्टर रानू साहू, सूर्यकांत तिवारी से पहले भी पूछताछ की जा चुकी है। इस दौरान कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी और सौम्या चौरसिया के घर से बड़ी मात्रा में लगभग 200 करोड रुपये की चल अचल संपत्ति सामने आई थी।