कल्पेश बारोट की धमकी से सकते मे आरपीएफ
सूरत , 5 दिसंबर । जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य कल्पेश बारोट ने सूरत आरपीएफ की कार्यशैली पर आक्रोश जताते हुये धरना देने की धमकी है एवं 10 दिसंबर को अपरान्ह तीन बजे से सायं पांच बजे तक प्रस्तावित धरना के लिये बारोट ने रेलवे प्रशासन , आरपीएफ तथा जीआरपी को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है । कल्पेश बारोट के इस कदम से सूरत आरपीएफ सकते मे है एवं सूत्रो की माने तो पुरजोर कोशिश की जा रही है कि किसी भी तरह से पूर्व जेडआरयूसीसी सदस्य को मनाया जाये एवं वे धरना नही करें ।
उल्लेखनीय है कि पूर्व जेडआरयूसीसी सदस्य कल्पेश बारोट ने शुक्रवार को पश्चिम रेलवे के चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर एवं मुबई मण्डल के सीनीयर डीसीएम समेत आला अफसरो को पत्र लिखकर सूरत रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की मिलिभगत मे हो रही अनियमितताओ की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था एवं इन अनियमितताओ के जांच की मांग करते हुये दोषियो के खिलाफ जांच की मांग की थी । आरपीएफ के आला अफसर कल्पेश बारोट द्वारा सूरत आरपीएफ पर लगाये गये आरोपो को संज्ञान मे लेते अथवा जांच का आदेश देते उसके पहले ही बारोट ने धरना देने की धमकी दी एवं इसके लिये पत्र लिखकर रेलवे प्रशासन, आरपीएफ एवं जीआरपी से अनुमति मांगी है। गौरतलब है कि बारोट ने सूरत आरपीएफ पर कई गंभीर आरोप लगाये है जिसके तहत आरपीएफ की मिलीभगत मे रेलवे टिकटो की कालाबाजारी , पार्सल आफिस से सिगरेट एवं गुटखा को भेजने , अनाधिकृत फेरियो द्वारा भोजन की बिक्री तथा रेल नीर के अलावा अन्य ब्राण्ड के पानी की बोतले बेचने का मामला शामिल है ।