सूरत , 4 दिसंबर । पश्चिम रेलवे के पूर्व जेडआरयूसीसी सदस्य कल्पेश बारोट ने आरपीएफ के सीनीयर डीएससी मुंबई मंडल ( पश्चिम रेलवे ) तथा पश्चिम रेलवे के चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर को एक पत्र लिखकर सूरत आरपीएफ एवं उसके एक उप निरिक्षक पर कई गंभीर आरोप लगाये है एवं इन आरोपो की जांच करके योग़्य कार्यवाई किये जाने की मांग की है ।
मुंबई मंडल के सीनीयर डीएससी एवं पश्चिम रेलवे के चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर को लिखे पत्र मे उन्होने कहा है कि मुम्बई से सूरत की ओर आनेवाली एवं सूरत से जाने वाली यात्री गाड़ियों में फेरिये आरपीएफ की कृपादृष्टि से बेफिकर चल रहे है एवं आरपीएफ के आशिर्वाद से ही सूरत शहर एवं सिटी एरिया में रेल टिकट के दलाल सक्रिय है। इसके साथ ही आरपीएफ की मिलीभगत से उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनो मे रेल नीर के अलावा अन्य ब्रांड की पानी की बोतले बेचे जाने की आरोप लगाया है सूरत में वापी से आने वाली ट्रेनों में रोजाना शराब की हेरा फेरी का हवाला देकर पूर्व जेडआरयूसीसी सदस्य ने इसके जांच की मांग की है ।