आशीष गुजराती पर हुये हमले को लेकर व्यापार जगत में रोष

CAIT ने मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच और व्यापारी सुरक्षा नीति की मांग की

सूरत, 3 नवंबर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर सूरत के उद्योगपति एवं सूरत चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष आशीष गुजराती पर पिपली से उदयपुर के बीच मार्ग में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए घटना की निष्पक्ष जांच, दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और व्यापारी एवं पर्यटक सुरक्षा नीति बनाए जाने की मांग की है।

CAIT के राष्ट्रीय चेयरमैन (टेक्सटाइल एंड गारमेंट कमेटी) चम्पालाल बोथरा (जैन) ने कहा कि यह घटना न केवल एक प्रतिष्ठित व्यापारी पर हमला है, बल्कि यह राजस्थान की कानून व्यवस्था और व्यापारी वर्ग की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है। पुलिस द्वारा प्रारंभिक स्तर पर अपेक्षित गंभीरता नहीं दिखाई गई और शून्य एफआईआर दर्ज करने में हुई देरी से व्यापारिक समाज में असंतोष फैला है।

बोथरा ने कहा कि राजस्थान देश के प्रमुख पर्यटन और व्यापारिक राज्यों में से एक है, जहाँ दीपावली सहित वर्षभर लाखों व्यापारी और पर्यटक आते हैं। पिपली–उदयपुर मार्ग जैसी महत्वपूर्ण सड़क पर ऐसी घटना राज्य की छवि को नुकसान पहुँचा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो इससे निवेशकों और व्यापारिक समाज का भरोसा डगमगा सकता है।

CAIT ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई हो। व्यापारी और पर्यटक सुरक्षा हेतु राज्यस्तरीय नीति बनाई जाए तथा प्रमुख व्यापारिक व पर्यटन क्षेत्रों में निगरानी व पुलिस गश्त को सुदृढ़ किया जाए। CAIT ने यह भी कहा है कि संगठन राजस्थान सरकार के साथ मिलकर राज्य में सुरक्षित व्यापारिक और पर्यटन माहौल बनाने के लिए हर संभव सहयोग देने को तैयार है।