रेलगाड़ियो के एसी कोच मे अब मिलेगा प्रिंटेड कवर युक्त कंबल

सूरत, 16अक्टूबर। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर गुरूवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रेलगाडियों में प्रिंटेड कंबल कवर देने की शुरुआत की।

यह सुविधा पहली बार जयपुर-असारवा एक्सप्रेस के 11 वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बों में प्रिंटेड कंबल कवर की शुरूआत की गई है । इसके साथ ही रेलमंत्री ने 65 रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का यही से लोकार्पण भी किया। रेल मंत्री ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत योजना की शुरू की गयी है । प्रिंटेड कंबल पर जो डिजाइन है , वह भी जयपुर की सांगानेरी प्रिंट है ।

रेलमंत्री ने माना कि यात्री ट्रेनों में मिलने वाले कंबल को साफ नहीं होने के संशय  में रहते थे इसलिये यात्रा के दौरान यात्री इसको उपयोग मे लेने से हिचकिचाते थे। लेकिन अब कंबल पर लगा कवर रेल के लान्ड्री मे धोया जायेगा और यात्री कवर लगाकर कंबल ओढ़ सकेंगे।