“वोट चोर-गद्दी छोड़ो” अभियान के तहत कपड़ा बाज़ार में चला हस्ताक्षर अभियान

सूरत,6 अक्टूबर। शहर कांग्रेस समिति ने आज कपड़ा बाज़ार क्षेत्र में “वोट चोर-गद्दी छोड़ो” तथा “मारो वोट, मारो अधिकार” जनजागरण अभियान के अंतर्गत एक व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाया। मिलेनियम मार्केट से लेकर शिव शक्ति मार्केट तक आयोजित इस अभियान में व्यापारी, कर्मचारी, स्टाफ और मजदूर वर्ग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर दक्षिण गुजरात ज़ोन की सह प्रभारी उषा नायडु और सूरत शहर कांग्रेस अध्यक्ष विपुल उधनावाला विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने व्यापारियों की समस्याओं पर आवाज़ उठाई।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नोटबंदी, गलत नीतियों और बढ़ते कर बोझ के कारण आज व्यापारी और एमएसएमई वर्ग भारी संकट में है। सूरत महानगरपालिका (SMC) के वेरा बिल, खराब सड़कों और बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ तथा सरकार द्वारा राहत और सुरक्षा उपाय न मिलने से छोटे व्यापारियों का अस्तित्व खतरे में है।

नेताओं ने शिव शक्ति मार्केट में फरवरी माह में लगी भीषण आग को लेकर भाजपा सरकार की व्यापारी-विरोधी नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि करोड़ों का माल जलकर नष्ट होने के बावजूद आज तक किसी भी प्रभावित व्यापारी को कोई आर्थिक सहायता या राहत नहीं दी गई, जो सरकारी उपेक्षा का स्पष्ट प्रमाण है।

कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि प्रभावित व्यापारियों को तुरंत आर्थिक राहत प्रदान की जाए, एमएसएमई क्षेत्र के लिए एक स्थायी सहायता नीति लागू की जाए, और व्यापारिक धोखाधड़ी व साइबर अपराधों के खिलाफ ठोस और सख्त कार्यवाही हो। इस दौरान सैकड़ों व्यापारियों ने लोकतंत्र की रक्षा, निष्पक्ष चुनाव की मांग और व्यापारी हितों की सुरक्षा को लेकर हस्ताक्षर किए और अपना समर्थन जताया।

अभियान में चंपालाल बोथरा, गणेश जैन, अशोक कोठारी, जितेंद्र पुरोहित, बलवंत जैन, सुभाष व्यास, नरेश जैन, नारायण पुरोहित, अशोक अग्रवाल, खुमनसिंह, कासिफ उस्मानी, अस्लम सायकलवाला, इक़बाल फारम, अल्ताफभाई, संतोष पाटिल, शशी दुबे, आदित्य शुक्ला, रोशन मिश्रा सहित अनेक व्यापारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी की। व्यापारी वर्ग ने हस्ताक्षर और मिस कॉल के माध्यम से अभियान को उत्साहपूर्वक समर्थन दिया।