![IMG-20250204-WA0142](https://khabardarpan.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250204-WA0142-696x363.jpg)
सूरत, 5 फरवरी।लोक सेवा मंडल एवं सिन्धी हैल्पिंग हेन्डस संस्था, रामनगर सूरत द्वारा सिन्धी समाज के 55 बालकों के सामूहिक जनेऊ एवं 04 सिन्धी जोड़ों के सामूहिक विवाह का संपूर्ण शास्त्रोक्त विधि-विधान से भव्यातिभव्य आयोजन सिन्धी समाज भवन,रामनगर,सूरत में किया गया।
समाजसेवी हरीश टेवानी ने बताया कि कार्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात जनेऊ धारण किए बालकों एवं नवविवाहित जोड़ों को लोक सेवा मंडल,सिन्धी हेल्पिंग हैन्डस संस्था एवं रामनगर तथा सूरत सिन्धी समाज के अग्रणीगणों द्वारा विविध उपहार एवं घर की जरूरत के विभिन्न सामान भेंट स्वरूप दिए गए। स्वामी टेऊँराम आश्रम रामनगर सूरत के संत भरत साँई,संत सोनु साँई एवं रामनगर तथा सूरत सिन्धी समाज के विभिन्न संस्थाओ के ट्रस्टीगणों एवं अग्रणीगणों द्वारा कार्यक्रम में सभी को आशीर्वाद प्रदान किया गया।