सूरत, 31 जनवरी। सूरत में विद्रोही आवाज़ समाचार पत्र के उपसंपादक और दैनिक जलतेदीप के गुजरात चीफ ब्यूरो राजू तातेड़ को जयपुर में आयोजित माणक अलंकरण समारोह में विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया उन्हें यह पुरस्कार केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुधि राजीव सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों के करकमलों से प्राप्त हुआ।
जयपुर के झालाना डूंगरी स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित 41वे 42 वे व 43 वे माणक अलंकरण समारोह में जलतेदीप समूह द्वारा 18 पत्रकारों को वर्ष 2022,2023,व 2024 के माणक अलंकरण व विशिष्ट पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली वरिष्ठ पत्रकार एवं सिविल लाइंस जयपुर के विधायक गोपाल शर्मा पद्मश्री सीपी देवल और जलतेदीप के प्रधान संपादक पदम मेहता सहित बड़ी संख्या में पत्रकार और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे सूरत से राजू तातेड़ के साथ आईदानसिंह भाटी जयपाल टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड के हरीश टेवानी और महेश राठी भी समारोह में शामिल हुए
राजू तातेड़ पत्रकारिता के साथ-साथ समाजसेवा में भी सक्रिय हैं शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में वे निरंतर कार्यरत रहते हैं टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड के तहत वे आर्थिक मामलों की देखरेख भी करते हैं सूरत में उनकी समाजसेवी गतिविधियों के कारण उन्हें विशेष पहचान मिली है