सूरत, 27 जनवरी। फोस्टा के नाम से हाल ही मे वायरल हो रहे एक भ्रामक पत्र को लेकर फोस्टा आफिस से आज इसका खंडन किया गया एवं कहा गया कि फोस्टा ने एैसा कोई भी पत्र नही लिखा है।
उल्लेखनीय है कि फोस्टा के लेटरहेड पर एक पत्र दिनों से कपड़ा बाजार मे काफी वायरल हो रहा है जिसमे सूरत के कुछ कपड़ा फर्मो का नाम है एवं इन फर्मो को उल्लेखित कर इनके द्वारा गलत तरीके से सरकारी पैसा लिये जाने की बात कही गई है। फोस्टा ने आज एक पत्र जारी करके कहा कि सूरत के कपड़ा बाजार में इस पत्र को लेकर भ्रम और अशांति का वातावरण उत्पन्न हो गया है। यह पत्र फोस्टा कार्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है और फोस्टा इस पत्र का पूर्णतः खंडन करती है। फोस्टा की ओर से कहा गया कि किसी त्राहित व्यक्ति अथवा व्यक्तियों ने फोस्टा के नाम का दुरुपयोग करके एक मनगढ़त पत्र वायरल किया है, इस संदर्भ में फोस्टा ने पुलिस में शिकायत की अर्जी की है| फोस्टा उपरोक्त मनगढ़त पत्र का खंडन करता है।