सूरत, 5 दिसंबर। मंगलवार सायं पांच बजे फोस्टा बोर्डरूम में सम्पन्न हुई फोस्टा के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर की बैठक मे सभी कपडा़ बाजार समितियों से रेन वाटर हारवेस्टिंग का आह्वान किया गया।
जानकारी के अनुसार मीटिंग में फोस्टा द्वारा अभी तक किये गए कार्यो एवं आगामी कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की गई| जिसमे फोस्टा की वार्षिक साधारण सभा (AGM) जनवरी 2025 में होने का तय किया गया है| फोस्टा द्वारा सभी मार्केटो में वाटर हार्वेस्टिंग के लिए सभी डायरेक्टरश्री ने अपने अपने मार्केट में वाटर हार्वेस्टिंग करवाने की बात कही, साथ ही अन्य मार्केटो में जाकर उसके लिए प्रयास कर रहे है ,जिसकी जिम्मेदारी डायरेक्टर महेंद्र सिंह भायल को दी गई|
अधिकतर मार्केट की फायर NOC फोस्टा कार्यालय में प्राप्त हो चुकी है, बाकि के मार्केटो के लिए डायरेक्टर शिवराज पारिक जी को जिम्मेदारी दी गई| अगले सप्ताह से मार्केट-मार्केट में जाकर फोस्टा द्वारा मेम्बरशिप अभियान की शुरुआत की जाएगी|
प्राप्त जानकारी एक अनुसार 1500 से 10000 के बिच कीमत वाले कपड़ो पर 18% और 10000 से ऊपर कीमत वाले कपड़ो पर 28% GST लगाने की बात पर चर्चा हुई, जिसमे अध्यक्ष ने बताया कि इससे मध्यम आय वाले व्यापारियों पर प्रभाव पड़ेगा और फोस्टा द्वारा इस सन्दर्भ में पत्र के माध्यम से वित्तमंत्रालय एवं कपड़ा मंत्रालय में पत्र के माध्यम से मौजूदा GST दर रखने की मांग की जाएगी|