सूरत, 5 अप्रैल। गुरुवार को रिंग रोड स्थित न्यू टीटी मार्केट बोर्ड के बोर्ड रूम में सम्पन्न हुई सूरत टेक्सटाइल एजेंट एसोसियेशन की बैठक मे उपस्थित पदाधिकारियों ने संस्था को मजबूत बनाने का आह्वान किया तथा एजेंसी के व्यापार को साफ सुथरा बनाने और मार्केट में एजेंटो को आ रही परेशानियों के बारे में विस्तृत चर्चा की।
विस्तृत जानकारी के अनुसार बैठक मे बेल्जियम मार्केट के अध्यक्ष और एजेंट खीमसिंह राठौड़ ने कहा कि टेक्सटाइल मार्केट में करोड़ों रुपए के कारोबार में एजेंट की महत्त्वपूर्ण भूमिका है एजेंट के भरोसे पर सूरत का व्यापारी बेफिक्र होकर करोड़ों रुपए का कपड़ा बाहर मंडियों में उधार बेचता है।हाल में मार्केट में एजेंट भाईयो को कई समस्याओं का सामना करता है।भरोसे और विश्वास के एजेंसी कारोबार में एजेंट नहीं चाहते भी कभी-कभार फस जाता है। बाहर मंडी में पेमेंट रुक जाने,देरी हो जाने अथवा माल वापसी आने पर मार्केट में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।गोल्डन प्वाइंट के एजेंट चरणजीत राय ने कहा कि वर्षो से एजेंसी का काम विश्वास जमाकर करते है। कोई एजेंट नहीं चाहता है कि किसी बाहर मंडी के व्यापारी का पेमेंट देरी से मिले अथवा रिटर्न गुड्स आए उससे नुकसान एजेंट का भी होता है।माल खरीदी कराने के बाद समय पर पेमेंट आने पर हो उसे एक या दो प्रतिशत कमीशन मिलता है।पर संयोगवश कभी बाहर मंडी में व्यापार मंदी हो,माल ऑर्डर से ज्यादा भेजा हो या अन्य कोई अन्य कारणों से पेमेंट की समस्या आ जाए तो सूरत के व्यापारी को एजेंट की मदद करना चाहिए।जबकि हाल के समय में मार्केट में व्यापारी अथवा व्यापारिक हितकारी संस्थाओं द्वारा एजेंट को टारगेट किया जाता है जो स्वस्थ व्यापार के लिए उचित नहीं है।एजेंटो की समस्या के समाधान के लिए एजेंटो की स्वयं की संस्था की जरूरत को देखते हुवे एजेंट लामबंद हो रहे है। बैठक में हरीश तेवानी,जितेंद्र लाटा,मनोहर सियाग,सुनील शर्मा,नाथू भाई दवे,राकेश जैन,राजू तातेड,रमेश पारिक,भवानीसिंह राजपुरोहित समेत कई एजेंट उपस्थित रहे।आगामी बैठक में ज्यादा से ज्यादा एजेंटो को आमंत्रित कर संस्था को सुदृढ़ और मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा।
मोबाईल नंबर एवं आफिस एड्रेस के साथ 1900 एजेंट्स की सूची तैयार
उल्लेखनीय है कि हाल ही में टेक्सटाइल मार्केट में काम करने वाले 1900 से ज्यादा एजेंटो फोन नंबर तथा ऑफिस एड्रेस की सूची तैयार की गई है।करीब 775 सक्रिय एजेंटो का सोश्यल मीडिया ग्रुप बनाया गया है।संस्था में जुड़ने वाले एजेंट के फार्म भरवाए जा रहे है जिसमे मार्केट में काम करने वाले एजेंट का फोटो आधार कार्ड व पैन कार्ड संग्रहित किया जा रहा है।आने वाले दिनों में संस्था का रजिस्ट्रेशन करवाकर सूरत के कपड़ा व्यापार को स्वस्थ साफ सुथरा बनाने का प्रयास किया जाएगा।कई एजेंटो ने मार्केट से व्यापारियों द्वारा कमीशन नहीं देने की शिकायत की।संस्था का गठन के साथ विस्तार पर चर्चा की।उपस्थित एजेंटो ने आपने अपने मार्केट से सभी एजेंटो के फार्म भराने की जबाबदारी ली।सभी ने एकसुर में कहा कि व्यापार में सप्लायर,बाहर मंडी और एजेंट किसी को परेशानी न आए इसके लिए नियमावली तैयार की जाएगी।