सूरत, 28 दिसंबर। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक प्रकाश बुटानी के साथ पश्चिम रेलवे के सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रधान कार्यालय में पश्चिम रेलवे के वॉल कैलेंडर एवं टेबल कैलेंडर का विमोचन किया जबकि सभी छह मंडलों के मंडल रेल प्रबन्धक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे।
वर्ष 2024 के लिए पश्चिम रेलवे का वॉल कैलेंडर एवं टेबल कैलेंडर पश्चिम रेलवे के मुख्यालय भवन के 125 गौरवशाली वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विरासत थीम पर आधारित है। वॉल कैलेंडर दृढ़तापूर्वक खड़ी उस भव्य विरासत को प्रदर्शित करता है, जो पश्चिम रेलवे के साथ-साथ शहर के परिदृश्य में बदलाव का गवाह रही है।
टेबल कैलेंडर को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है, जिसमें हर पृष्ठ पर मुख्यालय भवन की आकर्षक तस्वीरें हैं जो कि पुराने अभिलेखागार और वर्तमान समय दोनों से ली गई हैं। दोनों कैलेंडर एक उत्कृष्ट कृति हैं और अपनी विरासत को संरक्षित करने में पश्चिम रेलवे की समृद्ध विरासत को उजागर करते हैं।