सूरत, 5 नवंबर । प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप मे मनाया जाता है। स्पेशल इकोनोमिक जोन सचिन स्थित विकास आयुक्त कार्यालय की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस बडे ही उत्साहपूर्वक मनाया गया एवं कई कार्यक्रम आयोजित किये गये।
विभागीय सूत्रों से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार सेज आयुक्त कार्यालय की ओर से सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर लौह पुरुष को पुष्पांजलि अर्पित की गई और उसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। सेज के प्रभारी आयुक्त एवं डीजीएफटी के संयुक्त निदेशक अभिमन्यु शर्मा (आईटीएस) की निर्देशन मे आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को भारत के राजनीतिक एकीकरण में सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा किए गए शानदार योगदान से अवगत कराया गया। विकास आयुक्त कार्यालय, सूरत विशेष आर्थिक क्षेत्र के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली गई। इस अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” की आयोजन किया गया एवं कार्यालय में बैनर/स्टैंडीज़ लगाए गए । सेज कार्यालय की ओर से एकता दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनिट होल्डर काफी उत्साहित दिखे ।