सूरत, 9 सितंबर। भारतीय रेल यातायात सेवा (1989 बैच) के वरिष्ठ अधिकारी आलोक शर्मा ने पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया है। आप इससे पहले पश्चिम रेलवे में मुख्य दावा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
शर्मा को लगभग 34 वर्षों के अपने कैरियर में भारतीय रेल में विभिन्न पदों पर कार्य करने का गहन अनुभव प्राप्त है। आप उत्तर रेलवे और पश्चिम रेलवे में परिचालन, वाणिज्यिक और संरक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। आपने भारतीय रेल के अधीन सार्वजनिक उपक्रम डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड-नई दिल्ली में महाप्रबंधक/टीएस एवं सीओ के रूप में भी कार्य किया है। शर्मा ने वर्ष 1989 में आईआईटी बॉम्बे से मास्टर की डिग्री हासिल की है।