रियेक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता दर्ज
सूरत, 26 फरवरी । गुजरात मे आज दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये । राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के एक ट्वीट में कहा गया है कि गुजरात में आज दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। दोपहर 3.21 बजे आये भूकंप की तीव्रता रियेक्टर स्केल पर 4.3 दर्ज किया गया है ।बेहद कम तीव्रता वाले भूकंप के बारे मे जानकारी नेशनल सिस्मोलाजी सेंटर की ओर से एक ट्वीट मे दी गयी । जिसके मुताबिक दोपहर 3 बजकर 21 मिनट पर रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया जिसका केंद्र राजकोट से 270 किमी दूर एवं जमीन से 10 कि.मी. गहराई मे था ।
इस ट्वीट के बाद नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर का एक और ट्वीट भी सामने आया है जिसमे बताया गया कि अफगानिस्तान के फैजाबाद से 117 किलोमीटर दूर दक्षिण में भी 4.3 तीव्रता से भूकंप दर्ज किया गया है जो कि स्थानीय समयानुसार दोपहर 3.29 बजे था । जमीन से 98 किमी की गहराई में दर्ज किये गये इस भूकंप से किसी भी तरह के धन- जन के नुकसान की खबर नही है ।