ऊमर वैश्य समाज सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से आयोजित भव्य कार्यक्रम मे किया सम्मानित
सूरत, 18 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय महामंत्री तथा प्रतापगढ़ के सासंद संगम लाल गुप्ता के सूरत आगमन पर शहर के विभिन्न स्वंय सेवी संस्थाओ द्वारा उन्हे सम्मानित किया गया ।
जानकारी के अनुसार सूरत के डिंडोली मे श्री ऊमर वैश्य समाज सेवा समिति ट्रस्ट द्धारा भव्य स्वागत किया गया । ऊमर वैश्य समाज के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार पप्पू जी अरैठ वाले ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री का स्वागत शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर किया । स्वागत समारोह मे भारी संख्या मे एकत्र हुये प्रतापगढ समेत उत्तर प्रदेश के अलग – अलग जिलो के प्रवासियो को संबोधित करते हुये गुप्ता ने कहा कि हम सदा आपके साथ है हमारे लिये कोई भी कार्य हो जरूर बतायें । अपने संबोधन मे कार्यक्रम को आयोजक संतोष शाह के प्रति उन्होने आभार जताया एवं कहा कि आप सभी के किसी भी समस्या के निवारण के लिये हम सदैव तत्पर है ।
प्रतापगढ के सांसद संगम लाल गुप्ता के स्वागत कार्यक्रम मे अजीत मिश्रा, अमित पाण्डेय, कालू सिह चौहान, गिरधर पटेल, विवेक तिवारी तथा ऊमर वैश्य समाज सूरत के अध्यक्ष राकेश, महामंत्री रवीन्द्र, संगठन मत्री गोपाल, उपाध्यक्ष अशोक, कमलाशंकर, शोभनाथ, गणेश, पवन, ब्रहमदेव, अनिकेत, सज्जन लाल, अनिल उर्फ भीम, बृजेश, शिवकुमार, महिला कोषाध्यक्ष सुनीता ऊमर वैश्य, वार्ड 27 दक्षिण डिडोली की मंत्री मंजू शाह, श्रद्धा शाह, इश्मिता वैश्य, रश्मि वैश्य, बबिता वैश्य एवं निशा मौर्य समेत भारी संख्या उत्तर प्रदेश के प्रवासी जन मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन विनोद ने किया तथा कार्यक्रम मे अंतराष्ट्रीय ऊमर वैश्य समाज महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री संतोष शाह ने कार्यक्रम मे आये हुये सभी अतिथियो के प्रति आभार ज्ञापित किया ।