लोगो के लिये मिसाल बने सर्विगं रेंजर मे शामिल नौजवान
सूरत , 2 जनवरी । साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को शहर की युवा पीढी एक ओर जहा पार्टिया मनाने मे मस्त थी वही दूसरी ओर शहर के युवा वर्ग का एक तबका एैसा भी था जो गरीबो एवं जरूरतमंद लोगो के बीच भोजन एवं कपडे बांट कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने मे व्यस्त था । सर्विंग रेंजर्स की टीम मे शामिल नव युवको ने कुछ अलग अंदाज मे अपने नये साल का आगाज कर युवा पीढी के लिये मिसाल प्रस्तुत की । जानकारी के अनुसार सर्विंग रेंजर्स की टीम साल के अंतिम दिन कपडे तथा भोजन बांटकर तथा कई लोगो के चेहरे पर मुस्कराहट लाकर नए साल का स्वागत किया। इसके साथ ही सर्विंग रेंजर्स की टीम ने नया कैंपेन “कपड़ा वितरण अभियान” शुरू किया । इस कैंपेन के तहत सूरत के डिंडोली , अलथान , वेसु, भेस्तान , कतारगाम समेत शहर मे विभिन्न जगहो पर जरुरत मंद लोगो के बीच २५०० से ज्यादा कपड़ो का वितरण किया। साथ ही टीम ने १०० से अधिक लोगो के बीच भोजन वितरित किया। उल्लेखनीय है कि सर्विंग रेंजर्स एक “वालंटियर बेस्ड जीरो फण्ड” संगठन है। जो होटल, बर्थडे पार्टी, सामाजिक और पारिवारिक कार्यों मे बचे हुये और ताजा भोजन एकत्र करती है और जरूरतमंद लोगो के बीच इसे वितरित करती है ।
यह संगठन जरुरतमंद तथा अभावग्रस्त छात्रों के लिए शिक्षण कक्षाएं संचालित करते हैं और उन्हें नजदीकी स्कूलों में एडमिशन भी दिलाती है । उसके साथ ही सर्विंग रेंजर्स सूरत में ही नहीं बल्कि दूसरे शहरों में भी काम करने की कोशिश कर रहा है। सर्विंग रेंजर्स की संस्था से जुड़ने के लिए @SERVINGRANGER के सोशल मीडिया साइटों पर उपलब्ध फॉर्म को भर कर सर्विंग रेंजर की टीम का हिस्सा बना जा सकते है अथवा विस्तृत जानकारी के लिये मोबाईल नंबर 8780798292 / 84690 43302 पर सम्पर्क कर सकते है ।