पलसाना हाईवे पर कार्यवाई मे डीआरआई की मिली बडी कामयाबी
सूरत, 5 सितंबर । राजस्व आसूचना निदेशालय के अधिकारियो ने बीते शनिवार को कार्यवाई करते हुये पलसाना हाईवे पर एक कंटेनर मे भरे 20 करोड के प्रतिबंधित ई- सिगरेट को जब्त किया । भारत मे प्रतिबंधित ई- सिगरेट को कंटेनर मे छुपाकर भारत लाया गया था । आन पेपर कंटेनर मे नोट बुक्स , पाप-ईट एवं खिलौनो का होना बताया गया था एवं उसके पीछे कंटेनर मे ई- सिगरेट के 107 पैकेज को छुपाया गया एवं प्रत्येक पैकेज मे 800 ई सिगरेट पाये गये है ।
विभागीय सूत्रो से प्राप्त विस्तृत कार्यवाई के अनुसार सूरत के पास पलसाना हाईवे पर आसूचना के आधार पर कार्यवाई करते हुये कंटेनर को रोका गया था। कंटेनर को खोले जाने पर डीआरआई अधिकारियो ने पाया कि इस कंटेनर के पीछे के हिस्से मे प्रतिबंधित ई- सिगरेट को 108 पैकेज मे भर कर रखा गया था एवं प्रत्येक पैकेज मे 800 ई- सिगरेट थे । विभागीय कार्यवाई के दौरान डीआरआई ने कंटेनर के ड्राईवर को बयान लेने के बाद छोड दिया जबकि आलम परवेज नामक एक अन्य शख्स को ने गिरफ्तार किया गया । सूत्रो के अनुसार गिरफ्तार किया गया शख्स आलम परवेज सिगरेट आयातक का कर्मचारी है एवं कंटेनर मे साथ ही था ।
डीआरआई ने ई – सिगरेट को जब्त कर जांच शुरू की है जब्त किये गये सिगरेट की कीमत 20 करोड रूपये आंकी गयी है । सिगरेट को चीन से समुद्र के रास्ते मुंद्रा पोर्ट मंगाया गया था एवं उसके बाद सडक मार्ग से इसे मुंबई ले जाया जा रहा था ।सूत्रो की माने तो भुज के किसी आयातक ने इतने बडे पैमाने पर प्रतिबंधित सिगरेट को आयात किया था इस सिलसिले मे डीआरआई ने मुंबई मे आयातक से जुडे कई ठिकानो पर भी सर्च किया है । डीआरआई द्वारा गिरफ्तार किये गये आलम परवेज नामक शख्स को सोमवार को कोर्ट मे प्रस्तुत किया जायेगा ।