सूरत, 11 मार्च । पश्चिम रेलवे की सूरत – वड़ोदरा रेल खंड के काशीपुरा सरार – मियागाम कर्जन स्टेशनों के बीच 12 मार्च 2023 (रविवार) को इंजीनियरिंग फ़ुल ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी तथा कुछ ट्रेनें देरी से चलेंगी ।
पश्चिम रेलवे सूत्रो के अनुसार आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनो मे
ट्रेन नं 09161 वलसाड–वड़ोदरा पैसेंजर स्पेशल भरूच – वड़ोदरा के बीच रद्द रहेगी। ट्रेन नं 09162 वडोदरा- वलसाड पैसेंजर स्पेशल वड़ोदरा – भरूच के बीच रद्द रहेगी तथा देरी से चलने वाली ट्रेनो मे ट्रेन नं 14807 भगत की कोठी – दादर एक्सप्रेस 20 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी। ट्रेन नं 16209 अजमेर – मैसूर एक्सप्रेस 35 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी। तथा ट्रेन नं 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 01 घंटा 30 मिनट देरी से चलेगी ।