12 प्रतिशत जीएसटी दर की अधिसूचना को लेकर सौंपा ज्ञापन

नवसारी सांसद से‌ मिला फोस्टा प्रतिनिधिमंडल

सूरत , 24 नवंबर । कपडे पर जीएसटी दर 12 प्रतिशत किये जाने को लेकर फोस्टा प्रतिनिधि मण्डल ने आज नवसारी सांसद एवं गुजरात प्रदेश अध्यक्ष  सी.आर.पाटील से मुलाकात की । प्रतिनिधि मंडल ने कपडे पर जीएसटी 5% से बढाकर 12% किये जाने संबधी दिनांक‌ 14/2021 की अधिसूचना को लेकर नवसारी सांसद सीआर पाटिल को एक ज्ञापन सौंपा ।
फोस्टा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल एवं महामंत्री चम्पालाल बोथरा ने एक संयुक्त वक्तव्य जारी कर बताया कि जीएसटी दरो में 5% से 12% कर होने पर कपड़ा उघोग तथा उपभोक्ता पर गहरा प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा साथ ही उत्पादन व रोजगार प्रभावित होगा| सूरत का सिंथैटिक्स कपड़े का उत्पादन गरीब लोगो के पहनावे के साथ घरेलू कार्य में उपयोग लिया जाता है जिस पर 12% की  GST बहुत बड़ी भारी होगी तथा महंगाई के साथ-साथ छोटे-छोटे व्यापारी जिनकी गाँव में तथा व्यापार में लागत कम है उनको व्यापार से बेरोजगार होना पड़ेगा| सांसद ने आश्वासन दिया एवं कहा कि वो  कपडा व्यापारियो की तकलीफो को लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन से बात करेंगे ।  आज के प्रतिनिधि मण्डल में फोस्टा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री चम्पालाल बोथरा, गोकुलचंद बजाज, देवकिशन मंघानी, रंगनाथ सारडा, दिनेश द्रिवेदी, मुकेश भाई, महेंद्र खुराना, सज्जन जालान, भरत भाई एवं मोन्टु जैन समेत कई अन्य व्यापारी नेता उपस्थित रहे ।