कस्टम विभाग के सीजर मेमो का है इंतजार
अधिकारियों ने खोला जब्त किया पार्सल, हवाला का मामला
खारिज हो गई मीत काछडिया की अग्रिम जमानत याचिका
नकली डायमंड की जगह लगभग सौ करोड से भी अधिक मूल्य का असली डायमंड विदेश भेजने का मामला ईडी एवं कस्टम के छापो मे बाहर आया एवं उसके बाद से सेज स्थित यूनिवर्सल डायमंड का कर्ता – धर्ता मीत काछडिया पूरे परिवार के साथ गायब है कस्टम विभाग के लिये वांछित मीत काछडिया का विभाग के समक्ष उपस्थित होना विभाग के लिये इसलिये भी महत्वपूर्ण है क्योकि उपस्थित होने के बाद ही उसका बयान दर्ज होगा एवं उसके बाद ही उसके साथ जुडे अन्य नामों का खुलासा हो सके़गा। साथ ही यह भी पता चलेगा कि 27 मई को विभागीय छापेमारी से पूर्व उसने नकली डायमंड की जगह असली डायमंड के कितने कंसाईनमेंट विदेश भेजे ? कस्टम विभाग के अधिकारी मीत काछडिया के उपस्थित होने का इंतजार करते रहे एवं इस बीच उसने कोर्ट मे अपनी अग्रिम जमानत याचिका दायर की । कोर्ट मे मंगलवार को उसकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई । कस्टम विभाग की ओर से मीत काछडिया को जमानत नही होने देने की पूरी तैयारी की गयी थी जिसके लिये सारे साक्ष्य कोर्ट मे प्रस्तुत किये गये जिसके आधार पर कोर्ट ने मीत काछडिया की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया ।
मीत काछडिया के साथ चर्चा मे है इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी
सेज स्थित यूनिवर्सल डायमंड के कर्ता – धर्ता मीत काछडिया के साथ उससे जुडा एक और शख्स इन दिनो खासे चर्चा मे है । बताया जा रहा है कि सालो से इलेट्रानिक कारोबार से जुडे इस शख्स के तार मीत काछडिया से जुडे है एवं अपने सरल स्वभाव तथा सहयोगात्मक रवैये की वजह के यह कई अधिकारियो का चहेता भी रहा है । सालो से इलेक्ट्रानिक्स कारोबार से जुडा यह शख्स वर्तमान मे फेंक डायमंड की अपनी एक यूनिट भी चला रहा है मीत काछडिया के तार इससे जुडे होने की वजह भी यही बताई जा रही है ।