सेज आयुक्त ने किया 13-15 अगस्त तक अपने – अपने घरो मे तिरंगा फहराने का आह्वान
सूरत,13 अगस्त । भारत सरकार स्वतंत्रता के 75 वें वर्षगांठ को “आजादी का अमृत महोत्सव” के रूप मे मना रही है । इसके तहत राष्ट्र ध्वज को घर – घर लगाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है । इसी श्रृखंला मे सचिन स्थित सेज परिसर की अलग- अलग कंपनियो का सेज आयुक्त वीरेन्द्र सिंह ( आईटीएस ) ने दौरा कर वहा पर ध्वजारोहण किया एवं उनके नेतृत्व मे राष्ट्र – गान “जन गण मन” सामूहिक रूप से गाया गया ।
विस्तृत जानकारी के अनुसार सूरत के सचिन स्थित सेज के आयुक्त वीरेन्द्र सिंह ने कस्टम स्टाफ एवं सुरसेज यूनिट होल्डर्स एसोसियेशन के सदस्यो के साथ मेसर्स कालिका इंटरनेशनल का दौरा किया जहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और भारत का राष्ट्र गान “जन गण मन” गाया गया। न सिर्फ सेज परिसर अपितु सूरत एवं आस- पास के हिस्सो मे समाजोपयोगी कार्यो के लिये अपनी खासी पहचान बना चुके सेज आयुक्त वीरेन्द्र सिंह ने सेज परिसर मे स्थित कंपनियो के कर्मचारियो को राष्ट्र ध्वज वितरित किया एवं तिरंगे के प्रति सम्मान की अलख जगाई ।
अपने मातहत अधिकारी – कर्मचारियो के साथ सेज आयुक्त ने मैसर्स एसएमटी, मेसर्स किरण ज्वैलरी, मेसर्स जोटा हेल्थकेयर प्रा. लिमिटेड, मेसर्स रेप्रो, मेसर्स एको परफ्यूम्स एंड कॉस्मेटिक्स समेत कई अन्य कंपनियो का दौरा किया एवं यहा पर इकाइयों के कर्मचारियों को झंडे वितरित किए। इस मौके पर सेज आयुक्त वीरेन्द्र सिंह ने इकाइयों के सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वे 13-15 अगस्त 2022 तक अपने घरों में ध्वज संहिता का पालन करते हुए तिरंगा फहराएं और देश में देशभक्ति की भावना का आह्वान करें । वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारों के साथ राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।