सूरत से वाराणसी के लिये हवाई सेवा प्रारंभ करने हेतु कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

सूरत, 4 सितंबर। सूरत शहर में लाखों की तादाद में रह रहे उत्तर प्रदेश प्रवासियों की सुविधा हेतु आज एयरपोर्ट अथारिटी से वाराणसी के लिये हवाई सेवा शुरू करने की मांग की गई। सूरत शहर कांग्रेस अध्यक्ष धनसुख राजपूत की अगुवाई में एयरपोर्ट डा़यरेक्टर को ज्ञापन दिया गया।

जानकारी के अनुसार एक ओर जहां सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अभी तक इस ओर जहां कोई ध्यान नही दिया है वही दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से यह पहल उत्तर भारतीयों के लिये राहत भरा है। सूरत शहर कांग्रेस के अध्यक्ष धनसुख राजपूत, गुजरात प्रदेश प्रोटोकोल सेक्रेटरी अशोक कोठारी, शिवा सिंह राजपूत समेत कांग्रेस नेताओ का एक प्रतिनिधिमंडल आज सूरत एयरपोर्ट डायरेक्टर वीरेन्द्र सोलंकी से मिला एवं उन्हे इस सन्दर्भ मे एक ज्ञापन सौंपा। एयरपोर्ट डायरेक्टर को सौंपे गये ज्ञापऩ मे कहा गया है कि सूरत शहर में लाखों की संख्या में उत्तर भारतीय रहते है उनकी सुविधा हेतु सूरत से वाराणसी के लिये डायरेक्ट फ्लाईट चालू करने से एयरपोर्ट के ट्राफिक मे इजाफा होगा और उत्तर भारतीयों को अपने गांव आने-जाने में आसानी होगी ज्ञापन पढने के बाद SAD सोलंकी ने सकारात्मक रूख दिखाते हुये सेवा के लिए जल्द ही कोशिश करने का आश्वासन दिया।