- सूरत, 26 जुलाई। तीन साल पूर्व रिगं रोड स्थित राधाकृष्णा टेक्सटाईल मार्केट मे मेंटेनेंस स्टाफ एवं सिक्योरिटी की मिलीभगत से करोडो के कपडा चोरी मामले का अभी पूरी तरह से पटाक्षेप हुआ भी नही है कि इस बीच सरोली के सबसे बडे आरआरटीएम मे लाखो – करोडो की कपडा चोरी की खबर ने यहा के कपडा व्यापारियो को सकते मे डाल दिया । पुलिस मे प्राथमिकी दर्ज होने के बाद घटना के असली दोषियो का पता चल पायेगा फिलहाल व्यापारी अपने – अपने दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने मे हुये है । गौरतलब है दो दिन पूर्व ही आरआरटीएम मे करोडो की कपडा चोरी का मामला प्रकाश मे आया है जिसमे यहा की सिक्योरिटी एवं मेंटेनेंस स्टाफ की मिलीभगत बताई जा रही है । आरकेटीएम के बाद अब आरआरटीएम मे करोडो की सुनियोजित चोरी ने कपडा व्यापारियो के होश उडा दिया है और उनके सामने अब सबसे बडी चिंता यह है कि अपने अपने दुकानो मे लाखो – करोडो का कपडा किसके भरोसे छोडे ?
-
पलायन करेंगे हजारो कपडा व्यापारी
- मिलीभगत से करोडो रूपये की कपडा चोरी के बाद रिगं रोड स्थित आरकेटीएम से लगभग एक हजार व्यापारियो ने सामूहिक रूप से पलायन किया था एवं ग्लोबल टेक्सटाईल मार्केट मे भाडे से दुकानें लेकर अपना कारोबार शुरू किया था और अब उस घटना की पुनरावृत्ति सरोली के आरआरटीएम मे हुई है तो स्वाभाविक है कि इस बार भी यहा से हजारो कपडा व्यापारियो का पलायन होगा एवं सरोली के इस सबसे बडे कपडा बाजार की साख धूमिल होगी ।