
सूरत, 19 अप्रैल। भारत की परिधान उद्योग को पिछले 60 वर्षों से एक साझा मंच प्रदान करने वाली क्लोथिंग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CMAI) द्वारा आयोजित FAB SHOW का पांचवां संस्करण इस वर्ष 21 से 23 अप्रैल 2025 तक मुंबई के नेस्को ग्राउंड, हॉल नंबर 6 में आयोजित किया जा रहा है।
इस वर्ष की सबसे बड़ी विशेषता सदर्न गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) सूरत पवेलियन की भागीदारी है, जो लगातार चार वर्षों से CMAI Fab Show का एक अहम हिस्सा रहा है। इस बार भी SGCCI सूरत पवेलियन ने 50 से अधिक स्टॉल्स के माध्यम से अपनी टेक्सटाइल क्षमता और नवाचार को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया है।
इस वर्ष विशेष आकर्षण आईटीडी सूरत के छात्रो द्वारा बनाया गया विशेष परिधान रहेगा। छात्रो ने PET बोतलों से फैशन गारमेंट्स और होम डेकोर बनाया है जो कि इस बार फैशन शो मे प्रदर्शित किया जायेगा। यह अभिनव और पर्यावरण के प्रति जागरूक प्रस्तुति एक अनूठा प्रयास है जो स्थायित्व और क्रिएटिव डिजाइनिंग का बेहतरीन उदाहरण है। इस पहल को दिशा और प्रेरणा प्रदान की है सीएमएआई के रीजनल चेयरमैन डॉ. अजय भट्टाचार्य ने, जिनकी दूर दृष्टि और पर्यावरण के प्रति सजग सोच ने छात्रों को इस इनोवेटिव प्रोजेक्ट की ओर प्रेरित किया।