सांसद मुकेश दलाल से मिला केन्द्रीय कर्मचारी संगठन का प्रतिनिधिमंडल, सीजीएचएस डिसपेंसरी की मांग

सूरत, 2 अक्टूबर। केन्द्रीय कर्मचारियों, अधिकारियो एवं पेंशनर्स के प्रतिनिधिमंडल एवं सांसद मुकेश दलाल महोदय के मध्य बीते मंगलवार को सीजीएचएस डिस्पेंसरी को सूरत मे स्थापित करवाने हेतु विस्तृत चर्चा हुई।

केन्द्रीय कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि सूरत मे दवाखाना खुलने से केंद्र सरकार के अंतर्गत सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी/अधिकारी, सांसद एवं  सरकार द्वारा मान्य पत्रकार बंधुओ को राहत दर पर उत्तम स्वास्थ्य सेवा प्राप्त होगी। सीजीएचएस में स्वास्थ्य सेवा की दर लगभग एक-चौथाई है। उदाहरण के लिए अगर कोई रेण्डम ब्लड सूगर किसी भी जाँचघर में करवाता हैं तो औसतन 100 रुपया खर्च करना पड़ता है जो सीजीएचएस रेट पर मात्र 25 रुपया में हो जाएगा । डिस्पेंसरी खुलने से लगभग 10,000   केंद्रीय (कार्यरत एवं सेवानिवृत) कर्मियो एवं उनके परिजनो,  जो  सूरत सहित दक्षिण गुजरात मे है, लाभान्वित होंगे । प्रतिनिधियों ने सीजीएचएस के अंतर्गत आयुष एवं एलोपैथी दवाखाना को सूरत मे खोलने हेतु एक ज्ञापन भी सांसद को सौपा।

इस सन्दर्भ मे सांसद मुकेश दलाल ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि CCGEW की मांग अर्थात सीजीएचएस की स्थापना उनकी प्राथमिकता मे है । सांसद महोदय ने प्रतिनिधियों को बताया कि CGHS दवाखाना स्थापित करवाने हेतु कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज एंड वर्कर्स के प्रस्ताव के सन्दर्भ मे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कर्मचारियों को यह भी बताया की केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत एवं सेवानिवृत कर्मियों को अच्छी स्वस्थ सुविधा हेतु शीघ्र ही स्थापित होगी । कर्मचारी प्रतिनिधियों ने माननीय सांसद मुकेश दलाल को केन्द्रीय कर्मियों  के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। 

उक्त प्रतिनिधिमंडल मे CCGEW के अध्यक्ष राकेश रंजन, राजपत्रित अधिकारी के उपाध्यक्ष वी के सोनी CCGEW के कार्यकारी अध्यक्ष नेतराम मीणा, मयंक वाखरिया, सुरेश प्रजापति, संतोष कुमार, सेवानिवृत अधिकारी संघ के प्रतिनिधि आर बी सिंह,पी एस पटेल समेत अन्य पदाधिकारी सांसद के साथ मीटिंग मे सम्मिलित रहे ।