सूरत, 20 सितंबर । पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 19019-19020 बांद्रा- हरिद्वार- बांद्रा एक्सप्रेस तथा 22927 बांद्रा -अहमदाबाद लोक शक्ति एक्सप्रेस को सूरत- वडोदरा रेल खंड के कोसंबा स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया हैं ।
वारडोली लोकसभा संसदीय सीट से लोकप्रिय सांसद प्रभुभाई वसावा ने माननीय विधायक गणपत सिंह वसावा की गरिमामयी उपस्थिति में कोसंबा स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में इन ट्रेनो के ठहराव का शुभारंभ किया। तदनुसार ट्रेन संख्या 19019 बांद्रा -हरिद्वार एक्सप्रेस 4:43 बजे तथा 19020 हरिद्वार -बांद्रा एक्सप्रेस 16.29 बजे और ट्रेन संख्या 22927 बांद्रा -अहमदाबाद लोक शक्ति एक्सप्रेस 01.10 बजे कोसंबा स्टेशन पर रुकेगी । उपरोक्त ठहराव प्रायोगिक तौर पर आगामी छः माह के लिए प्रदान किये गए है।