सूरत, 22नवंबर। महातपस्वी युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सानिध्य में तेरापंथ भवन उधना के निकट निर्मित भव्य प्रवचन पंडाल में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम सूरत द्वारा *सफलता के सूत्र* विषय पर टॉक शो का आयोजन किया गया, जिसमें जाने-माने उद्योगपति डॉ . फारूक पटेल, अजय अजमेरा एवं डॉ.निर्मल चौरडिया ने उपयोगी मार्गदर्शन दिया। जीवन में आगे बढ़ने में अनेक व्यवधान आते हैं, अनेक मुश्किलें आती है उन मुश्किलों को पार करके किस प्रकार लक्षित मंजिल तक पहुंचा जा सकता है इसके गुरु उन्होंने साझा किए।
डॉ.फारूक पटेल ने बताया कि जीवन में सफल होना है तो सख्त मेहनत कीजिए। सख्त मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। जो भी कार्य करें व्यवस्थित योजना बनाकर करें और कार्य का आवंटन करें। इस दुनिया में बहुत सारे अच्छे लोग भी है यदि आपने कोई अच्छा लक्ष्य बनाया है और आप उस लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक लोगों को उसकी जानकारी भेजें। उनकी शुभकामनाएं भी आपको सफलता दिलाने में सहयोगी बना सकती है ।
सूरत के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.निर्मल चौरडिया ने कहा कि जीवन में रिटायरमेंट जैसा कुछ है ही नहीं। आयु के साथ काम करने के तरीके बदलते रहते हैं। आदमी को जीवनभर काम करते रहना चाहिए। अजमेरा फैशन के अजय अजमेरा ने कहा – चुनौतियां तो जीवन में आती रहती है। आलोचनाएं भी होती रहती है। हम आलोचनाओं और चुनौतियों से डरें नहीं। हर आलोचना,हर चुनौती आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।