श्री माहेश्वरी सेवा सदन (माहेश्वरी लगजरिया) की वार्षिक सभा संपन्न

सूरत, 6अक्टूबर। श्री माहेश्वरी सेवा सदन (माहेश्वरी लग्जरिया) की वार्षिक सभा का आयोजन भक्तिपूर्वक भगवान महेश की पूजा-अर्चना एवं राष्ट्रगीत के गायन के साथ शुभारंभ हुआ। सभा की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष श्याम राठी ने की, जिन्होंने सभी अतिथियों एवं सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया।

सभा में सचिव शैलेश चंडक ने वर्षभर की गतिविधियों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसे सदस्यों ने करतल ध्वनि से अनुमोदित किया। कोषाध्यक्ष श्याम झवर ने वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।

सभा में माहेश्वरी समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। विभिन्न सदस्यों ने उपयोगी सुझाव रखे, जिनका उत्तर सकारात्मक एवं सहज भाव से दिया गया। इस दौरान महेश पुंगलिया ने कहा कि माहेश्वरी समाज “स्वदेशी अपनाओ, देश को समर्थ बनाओ” के नारे के साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर है। इस पर सभी उपस्थित बंधुओं ने अपने घरों में अधिकाधिक स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प लिया।

संस्थान द्वारा वर्षभर जरूरतमंदों को चिकित्सा एवं अन्य सहायता प्रदान की जाती है। साथ ही तीन कन्याओं के अभिभावकों को भवन में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विशेष रियायतें भी दी जाती हैं।।सभा में नए सदस्यों को जोड़ने का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति मिली।