सूरत,17 अक्टूबर। शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्री खेतेश्वर पैदल यात्र संघ द्वारा 108 वी यात्रा धूमधाम से निकाली गई। मंदिर पहुचकर आरती हवन इत्यादी कार्यक्रम हुए।
जानकारी के अनुसार 108 वीं यात्रा के लाभार्थी रमेशकुमार सुपुत्र रावताजी राजपुरोहित वराडा सिरोही (अम्बिका फैशन सूरत) रहे। इनका स्वागत यात्रा परिवार के सतीश सिंह इंद्राणा -विजयराज , किशोरभाई जावाल ने किया गुरूवार की यात्रा मे छोटे छोटे बाल यात्री पधारे उनका स्वागत पप्पुसिंह साकरणा ,नरपतसिंह इंद्राणा, गंगासिंह रायथल ने किया आज काफी नए कार्यकर्ता भी जुड़े उनका हौसला हनुमानसिंह मादा ने बढ़ाया आज पैदल पैदल यात्रा संघ की मासिक पूर्णिमा यात्रा के 9 साल पूर्ण हुए यात्रा संघ के सयोजक महेंद्रसिंह नेताजी ने इन 108 यात्रा के स्मरण याद करवाये और यात्रा में चलते चलते मातृशक्ति सम्मेलन, स्टूडेंट के लिए शैक्षिणिक सेमिनार,रक्तदान, गौसेवा, पीड़ित मानवता की सेवा लगे कार्यकर्ताओ का दिल से आभार व्यक्त किया। 108 वी यात्रा में मातायें 108 दीपक लेकर पधारी। सभी भक्तों का श्री हनुमान सिंह मादा ने आभार व्यक्त किया