जेजे मार्केट के सेक्रटरी, फोस्टा के पूर्व अध्यक्ष, चैम्बर आफ कामर्स एवं लायंस क्लब समेत विभिन्न सामाजिक एवं स्वंय सेवी संगठनो मे बेहद सक्रिय थे श्रीकृष्ण बंका
सूरत, 24 जनवरी । फोस्टा के पूर्व अध्यक्ष एवं जेजे टेक्सटाईल मार्केट के सेक्रेटरी श्रीकृष्ण बंका की मौत की खबर से आज कपडा बाजार मे शोक की लहर व्याप्त हो गयी । कपडा उधोग के विभिन्न संगठनो, सदर्न गुजरात चैम्बर आफ कामर्स , लायंस क्लब , एवं अग्रवाल समाज समेत विभिन्न सामाजिक एवं स्वयं सेवी सगंठनो मे बेहद सक्रिय “बंका जी” पिछले एक माह से कोरोना पाजिटिव थे ।
चेन्नई के एक हास्पिटल मे आज सुबह इलाज के दौरान लगभग 67 वर्षीय श्री कृष्ण बंका का निधन हो गया । उनके पुत्र रजनीश बंका ने “खबर दर्पण” को बताया कि एक माह पूर्व कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर “बंका जी” को सबसे पहले पिपलोद के ग्लोबल सनसाईन हास्पिटल एवं उसके बाद आठवा गेट स्थित महावीर अस्पताल मे भर्ती कराया गया था लेकिन फेफडे मे संक्रमण बढने के साथ ही उन्हे इलाज के लिये एयर एंबुलेंस को जरिये चेन्नई के एक अस्पताल मे शिफ्ट किया गया लेकिन कपडा बाजार मे सभी के चहेते श्री कृष्ण बंका को भगवान ने आज सुबह अपने पास बुला लिया । कपडा बाजार मे उनके निधन की खबर फैलते ही बाजार मे शोक की लहर फैल गयी । उल्लेखनीय है कि सरल स्वभाव एवं सदैव दूसरो की मददगार रहे श्रीकृष्ण बंका ने स्वंय 100 से भी अधिक बार रक्तदान किया एवं समय – समय पर ब्लड डोनेशन कैम्पो का आयोजन करके दूसरो को भी रक्त दान के लिये प्रेरित किया । फोस्टा एवं विभिन्न कपडा बाजार के पदाधिकारियो तथा कपडा व्यापारियो ने “बंका जी” के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की है ।