वीएमडब्लू टीम फाउंडेशन ने चलाया विशेष पौधारोपण अभियान

जयपुर, 14 जुलाई। वीएमडब्लू टीम फाउंडेशन ने  झालाना स्थित काली माता मंदिर में एक विशेष पौधरोपण अभियान चलाया। इस अभियान में फाउंडेशन के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर 101 फलदार और छायादार पौधे लगाए।

अभियान की शुरुआत एपेक्स हॉस्पिटल के रेडियोलॉजी विभाग के प्रमुख आनंद उपाध्याय ने पौध रोपकर की। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संतुलन की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि जयपुर में बढ़ते तापमान को देखते हुए रिहायशी क्षेत्रों के आसपास पौधरोपण करना बेहद जरूरी है। अभियान में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संस्था की निदेशक ऋतु पाण्डेय ने कहा कि जो भी पौधे लगाए गए हैं, उनकी निरंतर देखभाल की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अच्छी देखभाल करने वाले सदस्यों को विशेष अवसरों पर सम्मानित किया जाएगा, ताकि पौधों की देखभाल की आदत विकसित हो सके। वर्धमान एमआरआई सेंटर के सीनियर रेडियोग्राफर रोहित यादव ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पौधों के बिना जीवन संभव नहीं है और हमें प्राण वायु देने के लिए पेड़-पौधों की अत्यधिक आवश्यकता है।

वन विभाग के लक्षमेन्द्र तिवारी ने कहा कि पौधों का रोपण अपनी आदत में शामिल करें और उनकी नियमित देखभाल करें। पौधा केवल हमें ऑक्सीजन देकर जीवन प्रदान नहीं करता, बल्कि बहुत सी आवश्यकताओं की पूर्ति भी करता है। संगठन के मधुलेश पाण्डेय ने बताया कि पिछले वर्ष से संस्था द्वारा पौधरोपण मुहिम चलाई जा रही है और अब तक लगभग 200 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। इस क्रम में नीम, शीशम, अशोक, पीपल, गुलमोहर, आम, अमरूद, आंवला, बेल सहित विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगाए गए हैं। मधुलेश पाण्डेय ने वन विभाग, मंदिर प्रशासन और अन्य सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर रानु वर्मा, भारती, राजबाला, नवीन कुमार, सुरेश गुर्जर, नवल किशोर, राहुल शर्मा, सागर शर्मा, पंकज, पूजा, प्रो आराधना दीक्षित, सुरेन्द्र, पवन, गुरफान, बिपिन, संतोष, प्रमोद, यासीन, अजय सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। संस्था ने इस अभियान के माध्यम से भविष्य में आसपास के क्षेत्रों में भी पौधरोपण का संकल्प लिया है और पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया है। सभी सदस्यों ने मिलकर पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया।