सूरत , 12 अगस्त । सचिन स्थित स्पेशल इकोनोमिक जोन के विकास आयुक्त के साथ बुधवार को सेज डेवलपर कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की । शिष्टाचार भेंट के दौरान सेज के विकास से जुडे कई अहम मुद्दो पर चर्चा हुई ।
जानकारी के अनुसार बुधवार को मुंबई से सूरत आये सेज डेवलपर कंपनी के एमडी प्रवीण शर्मा ने यहा पर विकास आयुक्त वीरेन्द्र सिंह ( आईटीएस ) से शिष्टाचार भेंट की । विकास आयुक्त के साथ मुलाकात के दौरान सेज डेवलपर कंपनी के अधिकारियो के साथ विकास से जुडे कई अहम मुद्दो पर चर्चा हुई । प्रतिनिधिमंडल के साथ भेंट के दौरान सेज के विकास आयुक्त ने बिजली के अचानक जाने , सर्विस चार्ज एवं इण्टरनेट की धीमी गति की ओर ध्यान आकृष्ट कराया । इस सबके अलावा सेज मे कंपनियो की लीज पालिसी तथा कई कंपनियो की सब लीज की मांग को लेकर भी आपस मे चर्चा हुई । एक जानकारी के अनुसार सूरत सेज मे अन्य सेज के मुकाबले सर्विस चार्ज सबसे कम है इसके बावजूद सेज परिसर मे स्थित कई कंपनियो की शिकायत सर्विस चार्ज को लेकर है । सेज परिसर मे स्थित कई कंपनियां चाहती है कि उन्हे सब लीज की अनुमति दी जाये लेकिन सेज प्रावधानो के विपरित मांग होने की वजह से सेज यूनिट होल्डर्स के इस मांग को नकार दिया गया है। शिष्टाचार भेंट के दौरान सेज डेवलपर कंपनी के एमडी प्रवीण शर्मा ने तमाम मुद्दो पर अपना सकारात्मक रूख दिखाया ।