मिलेनियम से लेकर रघुकुल तक खंगाले सीसीटीवी फुटेज, हाथ नही लगा सुराग
सूरत, 23 मार्च । कमेला दरवाजा स्थित मिलेनियम मार्केट-2 मे मंगलवार को बिल्डर आफिस मे लाखो रूपयो की चोरी का पता चलते ही हडकंप मच गया । चोर का पता लगाने के लिये सीसीटीवी फुटेज खंगालने से लेकर हरेक कोशिश की गयी लेकिन मार्केट के बिल्डर आफिस मे हुई चोरी का सुराग नही लग पाया ।मिलेनियम मार्केट -2 मे लाखो रूपयो की “अजीबोगरीब चोरी”यहा के कपडा व्यापारियो के बीच खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। मिलेनियम मारेकट -2 के व्यापारियो मे कौतूहल यह जानने को लेकर है कि चप्पे – चप्पे पर सीसीटीवी एवं दर्जनो सिक्योरिटी स्टाफ की अभेध सुरक्षा को धता बताते हुये चोर यहा के आंठवे माले पर स्थित बिल्डर आफिस मे घुसा कैसे ? इसके साथ ही चोर को यह कैसे पता था कि बिल्डर आफिस मे अमुक जगह लाखो रूपये रखे हुये है ? इस बीच यह भी पता चला है कि आंठवा माले का ही सीसीटीवी कैमरा बंद था एवं उस प्वाइंट को छोडकर मार्केट के सभी सीसीटीवी कैमरे चालू थे ? बिल्डर आफिस मे हुई चोरी का पता चलने पर यहा के व्यापारी सकते मे है एवं व्यापारियो मे बस एक ही चर्चा है कि इतनी कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आंठवे माले पर बिल्डर आफिस से चोरी हो सकती है तो यहा के हजारो दुकानो मे पडे लाखो – करोडो के माल की क्या गारंटी है ?मंगलवार को बिल्डर आफिस से लाखो की चोरी का पता लगते ही यहा के स्टाफ ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया । मिलेनियम मार्केट-2 से लेकर इसके बगल मे स्थित रघुकुल मार्केट तक सीसीटीवी खंगाला गया लेकिन सुराग हाथ नही लगा । कपडा बाजार मे व्याप्त चर्चा के अनुसार मिलेनियम -2 मे हुई इस चोरी मे किसी अंदरूनी स्टाफ के ही शामिल होने की आशंका जताई जा रही है ।
लाखो की चोरी पर पर्दा डालने की क्या मजबूरी ?
मार्केट के मैनेजर मनीष भाई ने मंगलवार को दोपहर मे खबर दर्पण को बताया कि कुल छह लाख की चोरी हुई है उन्होने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के जरिये चोर का पता लगाने की कोशिश हो रही है एक शख्स सायं छ बजे से घूमता दिख रहा है लेकिन यह साफ नही हो रहा है कि वही चोर है । लेकिन सायं कई बार फोन करने के बावजूद मनीष भाई ने फोन नही उठाया । जिससे साफ है कि कोई तो मजबूरी है जिसकी वजह से मार्केट मे हुये इस अजीबोगरीब चोरी पर भरसक पर्दा डाला जा रहा है ?