सूरत, 16 अगस्त । अपने सभी रेलवे प्रतिष्ठानों और इकाइयों को “मिशन जीरो स्क्रैप” अंतर्गत भंगार बेचकर पश्चिम रेलवे ने 200 करोड रूपये की कमाई की । इस कडी़ मे उपलब्धि हासिल करते हुए चालू वित्तिय वर्ष के दौरान स्क्रैप बिक्री से भारतीय रेल पर 200 करोड़ रुपये के बड़े आंकड़े को पार करने वाला पहला जोन बन गया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार “जीरो स्क्रैप मिशन” की दिशा में आगे बढ़ते हुए चालू वित्त वर्ष के दौरान पश्चिम रेलवे ने 10 अगस्त, 2022 तक 200.69 करोड़ रुपये मूल्य की स्क्रैप बिक्री की है। यह अब तक हासिल किया गया सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है और पिछले वर्ष की इसी अवधि के आंकड़े 123.63 करोड़ रुपये की तुलना में उल्लेखनीय रूप से 62% अधिक है। यह इस वित्त वर्ष में 113.67 करोड़ रुपये के आनुपातिक लक्ष्य से भी 76% अधिक है।
ठाकुर ने बताया कि पिछले चार वर्षों से पश्चिम रेलवे लगातार लगभग 500 करोड़ रुपये के स्क्रैप की बिक्री कर रही है जिससे अवरुद्ध निधि के मुद्रीकरण और परिणामस्वरूप राजस्व सृजन में मदद मिली है। पिछले वित्त वर्ष में पश्चिम रेलवे द्वारा 513.46 करोड़ रुपये के स्क्रैप की बिक्री की गई थी।