“आजादी के अमृत महोत्सव” को भव्य एवं अविस्मरणीय बनाने की फोस्टा की तैयारियो को 185 कपडा बाजारो का साथ
सूरत, 13 अगस्त । “आजादी के अमृत महोत्सव” के अवसर पर फोस्टा एवं सूरत महानगरपालिका के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है । फोस्टा एवं मनपा के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित इन कार्यक्रमो की सूचना तमाम कपडा बाजार समितियो को भेजकर इन कार्यक्रमो मे हिस्सा लेने का आह्वान किया गया है ।
फोस्टा की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति मे फोस्टा महासचिव चम्पालाल बोथरा ने कहा है कि फोस्टा ने सभी 185 मार्केट एसोसिएशनों में तिरंगा भिजवाया है। सभी मार्केट के अध्यक्ष/मंत्री कार्यकारिणी के साथ 13 अगस्त से 15 अगस्त तक मार्केट में ध्वज लहराकर मिठाई बांटकर तिरंगा महोत्सव मनायें साथ ही अपने अपने मार्केटों को तिरंगा लाइटिंग से सजाकर आजादी के अमृत महोत्सव को भव्य बनाया जायें ।
प्रेस विज्ञप्ति मे कहा गया है कि सभी 185 मार्केट के 65 हजार व्यापारी तथा कर्मचारी अपने – अपने घरो मे तिरंगा ध्वज फहराकर आज़ादी के अमृत महोत्सव को भव्य व अविस्मरणीय बनाने के लिये उत्साहित है। इस अवसर पर फोस्टा के तीन दिवसीय कार्यक्रमो में दिनांक 13 अगस्त दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक फोस्टा और जेजे एसी टेक्सटाईल मार्केट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में जेजे एसी मार्केट प्रांगण में विशाल रक्तदान शिविर एवं मेडिकल हेल्थ चेकअप केम्प का आयोजन किया गया है एवं रक्तदान शिविर के प्रथम 75 रक्तदाताओं का सम्मान किया जायेगा । इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सड़क व परिवहन मंत्री पूर्णेश मोदी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।
इस श्रृंखला मे दिनांक 14 अगस्त 2022 रविवार को सायं “माँ तुझे सलाम” राष्ट्रभक्ति के नाम विराट कवि सम्मेलन का आयोजन वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी कन्वेन्शन हॉल में किया गया है जिसमे वीर रस की कवयित्री कविता तिवारी, शशिकांत यादव, प्रख्यात मिश्रा, श्रृंगार रास की कवियत्री भुवन मोहिनी, हास्य रस के अरुण जैमिनी,एवं गौरव शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे। कवि सम्मेलन का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व नवसारी सांसद सीआर पाटिल एवं टेक्सटाईल व रेलवे राज्य मंत्री दर्शना जरदोष करेगी तथा कार्यक्रम मे बतौर अध्यक्ष मेयर श्रीमति हेमाली भोगावाला, विशेष मुख्य अतिथि गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, मुख्य अतिथि स्टैंडिंग कमिटी चेयरमेन परेशभाई पटेल एवं लिम्बायत विधायिका संगीताबेन पाटिल, अतिथि विशेष में सूरत पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर, मनपा कमिश्नर बंछानिधि पाणी के अलावा उधोगपति महेश अग्रवाल, रघुवीर ग्रुप के चंदू भाई कोराट,जी.आर. असोदरिया, शिवलाल पंकिया उपस्थित रहकर माँ तुझे सलाम कवि सम्मेलन का मान बढ़ाएंगे।
दिनांक 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेजे मार्केट प्रांगण में सामूहिक ध्वजारोहण एवं परेड होगी। इसके अलावा सभी कपडा बाजारों में झंडारोहण होगा तथा मिठाई बांटी जायेगी।