सूरत, 9 मई। बीते शुक्रवार को सा़यं चार बजे फोस्टा कार्यालय के बोर्डरूम में सूरत कपड़ा मार्केट के घटक रिसेल व्यापारियों के साथ व्यापार सम्बंधित चर्चा के लिए आवश्यक मीटिंग बुलाई गई जिसमे भारी संख्या मे खुदरा व्यापारी मौजूद रहे।
बैठक मे अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने कहा कि सर्वप्रथम सभी व्यापारी भाइयो को एकजुट होकर अपना संगठन बनाना चाहिये। अध्यक्ष ने कहा कि हमे एक नीती नियम बनाकर व्यापार करना चाहिये और उसके साथ हमारी एकता का परिचय भी देना आवश्यक है। हमे अपना व्यापार सुरक्षित एवं सीमीत मात्रा में करना चाहिये। उन्होने कहा कि एजेंट कपड़ा बाजार के अभिन्न घटक है उनके प्रमाणिकता की जाँच कर उन्हें साथ लेकर व्यापार करना चाहिये। बैठक मे मौजूद सभी व्यापारियों ने फोस्टा में अपना समर्थन दिया और फोस्टा द्वारा लिए गये निर्णय को मानने की बात कही|